मनोविज्ञान के जनक--विलियम वुन्ट
एक स्वतन्त्र विषय के रूप
में मनोविज्ञान का अध्ययन लगभग 400 वर्ष पूर्व आरम्भ हुआ। इससे पहले इस विषय का
अध्ययन मुख्यतः दर्शन-शास्त्र के अंतर्गत किया
जाता था। समय के अनुसार मनोविज्ञान के अर्थ, प्रकृति तथा क्षेत्र में
अंतर आता रहा।
मनोविज्ञान अंग्रेज़ी
भाषा के शब्द Psychology का हिन्दी रूपान्तण है। Psychology दो शब्दों psycho तथा logus से मिल कर बना है।
Psycho (साइको) का अर्थ है, ‘आत्मा’ तथा Logus (लोगस) का अर्थ है, ‘विचार करना’ अथवा अध्ययन करना।
अतः मनोविज्ञान आत्मा का अध्ययन करने वाला विज्ञान है।
(i) स्किनर के अनुसार—
“मनोविज्ञान व्यवहार और अनुभव का विज्ञान है।”
“psychology is science
behavior and experience.”--Skinner
(ii) पिल्स बरी (Pills Bury) के अनुसार-
“मनोविज्ञान मानव व्यवहार का विज्ञान है।”
(iii) क्रो और क्रो के अनुसार—
Comments
Post a Comment