101 Unit 1.3 Definition and Categories of Disability as per National laws राष्ट्रीय अधिनियम के अनुसार विकलांगता की परिभाषा और क्षेत्र
101 1.3 Definition and Categories of Disability as per National laws राष्ट्रीय अधिनियम के अनुसार विकलांगता की परिभाषा और क्षेत्र विकलांग व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए तथा उनको उन्हें अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने कई अधिनियम पारित किया, जिसमें से प्रथम अधिनियम है—PWD Act (1995) Person with Disability equal opportunities rights and full Participation act 1995 ( निःशक्त जन अधिनियम, समान अवसर एवं अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी अधिनियम 1995) यह अधिनियम 7 फरवरी 1996 से जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया | यह अधिनियम निःशक्त जनों के लिये समान अवसर, उनके अधिकारों का संरक्षण और सामाजिक, सांस्कृतिक सभी क्रिया-कलापों में पूर्ण भागीदारी की बात करता है | यह अधिनियम कहता है कि--निःशक्त बच्चों को सम्बन्धित सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिये और यह शिक्षा प्रत्येक निःशक्त बच्चे को 18 साल की उम्र तक उचित वातावरण में प्राप्त होनी चाहिये | इस अधिनियम में यह प्राविधान है कि--निःशक्...