Skip to main content

Paper Code 102) D.Ed (VI) Unit 1.3 Process of seeing (देखने की प्रक्रिय)

1.3. Process of seeing

देखने की प्रक्रिया

हमारी पलकें कैमरे की सटर की तरह कार्य करती है। जब पलकें खुली होती है तब हमारे सामने रखी वस्तु से निकली किरणें कार्निया पर अपरिवर्तित होकर एक़ुअस ह्यूमर Equas Humour तब लेंस ब्यूट्रेस ह्यूमर से होती हुई रेटिना पर गिरती है। रेटिना पर वस्तु का प्रतिबिम्ब उल्टा बनता है। प्रतिबिम्ब की सूचनाएं ऑप्टिकल नर्व के द्वारा रेटिना की संवेदी कोशिकाओं से होकर मस्तिष्क में पहुँचती है। मस्तिष्क अनुभव के आधार पर उसका ज्ञान सीधे रूप से प्राप्त कर लेता हैं।

नेत्र की समंजन क्षमता

(Accomodation of Eye)

जब नेत्र अनन्त पर स्थित किसी वस्तु को देखती है तो नेत्र पर गिरने वाली समांतर किरणें नेत्र लेंस द्वारा रेटिना पर पड़ती है और नेत्र को वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है। इस स्थिति में सिलियरी मांसपेशियां ढीली रहती हैं। तथा नेत्र लेंस की फोकस दूरी सबसे अधिक होती है। जब नेत्र के समीप किसी वस्तु को देखते हैं तो मांसपेशियां लेंस के पृष्ठों की वक्रता त्रिज्या को कम कर देती है इससे नेत्र लेंस की फोकस दूरी भी कम हो जाती है और वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिम्ब पुन: रेटिना पर बन जाता है। नेत्र की इस फोकस दूरी को कम करने की क्षमता को नेत्र की समंजन क्षमता कहते है।

अथवा

नेत्र की वह क्षमता जिसके कारण नेत्र लेन्स की फोकस दूरी में

परिवर्तन कर नजदीक दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखा

जा सकता है, नेत्र की समंजन क्षमता कहलाती है।

 

कोर्स से संबंधित जानकारी पाने के लिए टेलीग्राम लिंक को ज्वाइन करें या व्हाट्सएप करें|

फोन न. 7905458781

https://t.me/drishtipunarwasfoundation

Comments

Popular posts from this blog

अल्प दृष्टि की परिभाषा PWD Act के अनुसार

“ ऐसा व्यक्ति , जिसके उपचार के उपरान्त भी दृष्टि क्षमता का ह्रास हो गया हो , परन्तु वह सहायक युक्तियों के माध्यम से किसी कार्य की योजना बनाने अथवा निष्पादन के लिये दृष्टि का उपयोग करता है या उपयोग करने में सक्षम है और उसकी दृष्टि तीक्ष्णता 6 / 18 या 20 / 70 है , तो उसे अल्प दृष्टि वाला व्यक्ति कहा जाएगा। ” PWD Act की इस परिभाषा में दृष्टि तीक्ष्णता के स्थान पर सहायक उपकरणों की सहायता से दृष्टि के उपयोग की क्षमता पर बल दिया गया है।

Paper Code 103) D.Ed. (VI) Unit 1: Expanded Core Curriculum 1.1 Concept of expanded core curriculuam जमा/विस्तारित पाठ्यक्रम की अवधारणा

1.1          Unit 1: Expanded Core Curriculum पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम शब्द अंग्रेजी भाषा के Curriculum शब्द का हिन्दी रूपान्तण है। Curriculum शब्द लैटिन भाषा   से लिया गया है तथा Curriculum शब्द लैटिन भाषा के शब्द Currer (क्यूरेर) से बना है जिसका अर्थ है, दौड़ का मैदान। दूसरे शब्दों में Curriculum वह क्रम है जिसे किसी व्यक्ति को अपने गन्तव्य स्थान पर पहुँचने के लिए पार करना होता है। मुनरो के अनुसार “ पाठ्यक्रम में वे सब क्रियाएं सम्मिलित हैं, जिनका हम शिक्षा के उद्देश्यों की परिकल्पना के लिए विकलांगो में उपयोग करते हैं। ” अतः पाठ्यक्रम वह साधन है, जिसके द्वारा शिक्षण जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति होती है। जिसके आधार पर शिक्षार्थी के   व्यक्तित्व का विकास होता है| तथा वह नवीन ज्ञान एवं अनुभवों को प्राप्त करता है। 1.1    Concept of expanded core curriculuam जमा / विस्तारित पाठ्यक्रम की अवधारणा जमा पाठ्यक्रम दृष्टिबाधित बालकों के लिए कोई अतिरिक्त पाठ्यक्रम नहीं है, अपितु दृष्टिबाधा के कारण दृष्टिबाधित बालकों में जो कमी आई है उस...

Model Paper : 103 III Teaching of Expanded Core Curriculum Model Paper: 1

  D.Ed Special Education (Visual Impairment) PAPER: III Teaching of Expanded Core Curriculum                                                 Model Paper:   1 Paper Code: D.Ed. (V.I.)-103 Max. Marks: 45    खण्ड 1 इस खण्ड में दिये हुए सभी पांच प्रश्न हल कीजिये| प्रत्येक प्रश्न के लिये एक अंक निर्धारित हैं|     1*5= 5 1. अबेकस का सर्व प्रथम प्रयोग कहाँ पर किया गया? 2.व्यक्ति किस स्थान पर खड़ा किसके माध्यम से पाता करता है? अनुस्थिति ज्ञान/चलिष्णुता 3. छड़ी दिवस कब मनाया जाता है? 4. 6 बिन्दुओं की सहायता से ......... प्रतिरूप बनते है| 5. ब्रेल लिपि का अविष्कार किसने किया? खण्ड 2 इस खण्ड में दिये हुए सभी पांच प्रश्न हल कीजिये| उत्तर एक या दो वाक्यों में दीजिये| प्रत्येक प्रश्न के लिये दो अंक निर्शारित हैं| ...