1.2 Need and importance
विस्तृत/जमा पाठ्यक्रम की अवधारणा एवं महत्व
दृष्टिबाधितों के लिए विस्तृत मूल पाठ्यक्रम (जमा पाठ्यक्रम) को उनके दृष्टिबाधा के कारण उत्पन्न सीमाओं के प्रभाव को कम करने आकस्मिक अधिगम कमी को पूरा करने तथा विद्यालय में दृष्टिवान बालकों को सिखाए जाने वाले कुछ कौशलों के स्थान पर दृष्टिबाधित छात्रों को वैकल्पिक तथा कुछ अतिरिक्त शैक्षिक अनुभवों को प्रदान करने में जमा पाठ्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
विस्तृत मूल पाठ्यक्रम (जमा पाठ्यक्रम) ऐसा साधन है, जो दृष्टिबाधित बालकों को अपने दृष्टिवान सहपाठियों की भाँति शैक्षिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है। इसका महत्व इस कारण से भी अधिक है क्योंकि यह दृष्टिबाधित बालकों को एक बड़ी सीमा तक अपनी शैक्षिक प्रक्रिया को सामान्य रूप से चलाने में सक्षम बनाता है।
अतः दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विस्तृत मूल पाठ्यक्रम के प्रत्यय को समझने तथा उसमें निहित कुशलताओं को सूची बद्ध करने के लिए विद्यालयी मूल पाठ्यक्रम के साथ-साथ दृष्टिबाधा से सम्बन्धित आवश्यक कुशलताओं को सम्मिलित किया जा सकता है|
कोर्स से संबंधित जानकारी पाने के लिए टेलीग्राम लिंक को ज्वाइन करें या व्हाट्सएप करें|
फोन न. 7905458781
https://t.me/drishtipunarwasfoundatione
Morning 7 to 8 clock
https://meet.google.com/pnh-tbac-fux
Comments
Post a Comment