Errors of refraction and muscle imbalance प्रत्यावर्ती त्रुटियां (अपवर्तन और मांसपेशी असंतुलन की त्रुटियां)
102 1.4 Errors of refraction and muscle imbalance प्रत्यावर्ती त्रुटियां ( अपवर्तन और मांसपेशी असंतुलन की त्रुटियां ) इसमें आँखों की प्रकाश किरणों को रेटिना पर फोकस करने की क्षमता प्रभावित हो जाती है | यह दृष्टिबाधा का प्रमुख कारण है जीवन में कई बार हर चीजें सामान्य नहीं होती। यदि आंख की बनावट में कोई कमी रह जाए तो दृष्टि में भी कई विकार आ जाते हैं , बनावट की कमियां इस प्रकार से भी हो सकती है-- 1. आंख के गोले की लंबाई बेहतरी (गहराई भीतरी) 2. स्वच्छ मण्डल या लेंस की वक्रता 3. आंख के किसी भाग का असामान्य होना या लेंस के स्थान का आगे-पीछे होना। इनमें से कोई भी कमी हो तो दृष्टि असामान्य हो जाती है या तो पास की या दूर की या फिर पास और दूर दोनों की नजर कमजोर हो जाती है। उम्र का भी दृष्टि पर प्रभाव पड़ता है। जन्म के समय आंख की लंबाई कम होती है और आंख का पर्दा पूरी तरह विकसित नहीं होता , फिर जैसे-जैसे हम बढ़ते हैं वैसे-वैसे उसकी लम्बाई बढ़ती जाती है और चार पांच वर्ष की उम्र तक लगभग 78% तक वृद्धि हो जाती है और इस आयु तक दृष्टि लगभग सामान्य हो जाती है यहाँ पर कुछ प्रत्याव...