Errors of refraction and muscle imbalance प्रत्यावर्ती त्रुटियां (अपवर्तन और मांसपेशी असंतुलन की त्रुटियां)
102
1.4
Errors of refraction and muscle
imbalance
प्रत्यावर्ती त्रुटियां (अपवर्तन और मांसपेशी असंतुलन की त्रुटियां)
इसमें
आँखों की प्रकाश किरणों को रेटिना पर फोकस करने की क्षमता प्रभावित हो जाती है| यह दृष्टिबाधा का प्रमुख कारण है जीवन में कई बार हर चीजें सामान्य नहीं
होती। यदि आंख की बनावट में कोई कमी रह जाए तो दृष्टि में भी कई विकार आ जाते हैं, बनावट की कमियां इस प्रकार से भी हो
सकती है--
1. आंख के गोले की लंबाई बेहतरी (गहराई
भीतरी)
2. स्वच्छ मण्डल या लेंस की वक्रता
3. आंख के किसी भाग का असामान्य होना
या लेंस के स्थान का आगे-पीछे होना।
इनमें
से कोई भी कमी हो तो दृष्टि असामान्य हो जाती है या तो पास की या दूर की या फिर
पास और दूर दोनों की नजर कमजोर हो जाती है। उम्र का भी दृष्टि पर प्रभाव पड़ता है।
जन्म के समय आंख की लंबाई कम होती है और आंख का पर्दा पूरी तरह विकसित नहीं होता, फिर जैसे-जैसे हम बढ़ते हैं वैसे-वैसे
उसकी लम्बाई बढ़ती जाती है और चार पांच वर्ष की उम्र तक लगभग 78% तक वृद्धि हो जाती
है और इस आयु तक दृष्टि लगभग सामान्य हो जाती है यहाँ पर कुछ प्रत्यावर्तन
त्रुटियों का उल्लेख दिखाई किया जा रहा है जो निम्न प्रकार से है--।
मायोपिया (निकट दृष्टि दोष)
आंखें
यदि लंबी हो तो दूर से आ रही प्रकाश किरणें आंख के परदे तक पहुंचने से पहले ही
अपना बिम्ब बना लेती है इसी से दूर की आकृति धुँधली नजर आती है, इसमें पास की चीजें साफ दिखाई देती है, इसलिए मायोपिया व्यक्ति की निकट
दृष्टि (Near Sighted)
दोष भी कहा जाता है मायोपिया में प्राय:
8 से 10 वर्ष की उम्र में प्रकट होते हैं। समझदार माता-पिता एवम् सजग (योग)
शिक्षक इस विकार का पता लगाने में बहुत योगदान दे सकते हैं--
स्कूल में यदि बच्चे को श्यामपट साफ
दिखाई न दे, तो अध्यापक की यह भूमिका है कि वह
माता पिता के बच्चों को सूचित कर दें। घर
में टेलीविजन देखने के लिए यदि बच्चा बहुत नज्दिक नजदीक बैठकर देखे। खेलने के लिए मैदान
में के खेलों में रुचि कम होने लगे या दूर की वस्तुओं को आंख मीचकर देखें, तो माता पिता को समझ लेना चाहिए कि
कहीं दृष्टि में कमी है--वैसे इसमें घबराने वाली बात नहीं है।
दृष्टि दोष का निवारण
इस
दोष को दुर करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा उचित जांच के दौरान अवतल लेंस से इलाज
किया जा सकता है।
दूर दृष्टि दोष
आँख
यदि छोटी है तो यह विकार Hyper Metropia है इसमें न तो पास की चीजें साफ दिखाई देती है
और दूर की छोटी उम्र में इसका पता नहीं चलता, लेकिन बरिक काम करने पर निगाह का पर
जोर पड़ता है इसलिए Hyper Metropia व्यक्ति को दूर दृष्टि दोष भी कहते हैं।
दूर दृष्टि दोष का निवारण
इस
दोष को दुर करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा उचित जांच के दौरान उत्तल लेंस का
प्रयोग किया जाता है।
जरा दूरदर्शिता
कुछ
व्यक्तियों में निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष दोनों एक साथ होते हैं तो इसे जरा
दूरदर्शिता कहते हैं। ऐसे व्यक्ति द्वि-फोकसी लेंस का प्रयोग करते हैं। जिसका ऊपरी भाग
अवतल लेंस तथा निचला भाग उत्तल लेंस की तरह कार्य करता है उपरी दूर की वस्तुएं
देखने देखने के लिए तथा निचला समीप की वस्तुएं देखने के लिए अथवा पढ़ने काम आता हैं।
अबिंदुकता
यह गोलीय विपथन की तरह होते हैं। इस
दोष के कारण क्षैतिज दिशा में ऊर्ध्व दिशा में वस्तुएँ धुंधली दिखाई देती है। एक
बेलनाकार लेंस का उपयोग करके इस दोष को दूर किया जाताहैl
Comments
Post a Comment